बानसूर :- 15 दिन में 1 बड़ी चोरी सहित 3 हत्याए, पुलिस की कार्यशैली पर उठे गम्भीर सवाल
पुलिस ने युवक की रिपोर्ट दर्ज कर कराया होता युवक का मेडिकल तो शायद बच जाती युवक की जान
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर के गांव भूपसेडा मे एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला बानसूर थाने में दर्ज हुआ है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक बलवंत यादव कि 3 लोगों ने मारपीट कर उनकी हत्या कर दी है परिजनो ने बानसूर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 16 मार्च को मृतक बलवंत यादव बानसूर थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए गया था लेकिन बानसूर थाने पर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। ओर ना ही उसका मैडिकल करवाया गया और रात करीब 8:00 बजे मृतक का शव गांव में होने की सूचना परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बानसूर मोर्चरी लाया गया जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया मृतक के परिजनों ने बानसूर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बानसूर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती ओर मैडिकल करवाती तो बलवंत यादव की जान बच सकती थी ।इस सबंध मे बानसूर पुलिस से जानना चाहा तो बानसूर पुलिस ने कुछ नहीं कहा। वहीं बहरोड डीएसपी देशराज सिंह ने बताया कि गांव भूपसेडा मे एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी जिस पर परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।