बहरोड़ कुण्ड स्टेट हाईवे नम्बर 111 के खस्ता हाल, जान जोखिम में डालकर मंजिल पर पहुंचते हैं राहगीर
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/योगेश शर्मा) बहरोड़ कुण्ड स्टेट हाईवे नम्बर 111, जिसको दुर्घटना या गड्डों का हाईवे भी कहा जाये तो गलत नहीं होगा। पीपीपी मोड़ पर बनने वाले इस स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य सरकारी तंत्र की विफलता के चलते पिछले तीन साल से बन्द पड़ा है। जिसके चलते वर्तमान में सड़क में गड्डे नहीं अपितु गड्डों में सड़क बन गई है। इस हाईवे पर ऐसे गड्ढे हैं अगर कोई इस सड़क पर निकल भी जाए तो उसका सामना हर पल गड्ढों के रूप में दुर्घटना से होता है।
इस स्टेट हाईवे से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि इस सड़क पर निकलने से पहले कई बार सोचना पड़ता हैं। बारिश के दिनों में तो हालात और भी खराब हो जाते हैं। लोग इस स्टेट हाईवे पर अपनी जान हथेली पर रखकर चलते हैं। ताउते के प्रभाव से हुई बारिश के बाद बहरोड़-कुण्ड स्टेट हाईवे के गड्डों में बरसाती पानी भर जाने से राहगीर जान जोखिम में डालकर मंजिल तक पहूॅच रहे हैं।