बानसूर विधायक तथा उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने सैनिक के पार्थिव देह पर किए पुष्प चक्र अर्पित
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर भारतीय सेना में कार्यरत सैनिक की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई सैनिक का पार्थिक शरीर बानसूर केगांव दांतली पार्टी से बाइक तिरंगा रैली के बीच सैनिक का शव ग्राम पएल पंचायत कल्याणपुरा स्थित गांव गुढा में लाया गया जहां सैनिक की मौत से गांव में गमगीन का माहौल हो सैनिक हवलदार मूलचंद जाट 19 जाट रेजिमेंट में बीकानेर मे हवलदार पद पर तैनात था जहां तबीयत खराब होने पर 4 जनवरी को जयपुर लाया गया हालत गंभीर होने पर 6 जनवरी को दिल्ली के सैनिक अस्पताल आरआर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी 28 जनवरी को देर रात मृत्यु हो गई वही सैनिकों के अधिकारियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया वही आज सुबह सैनिक का पार्थिक देह बानसूर के गांव दांतली पहाड़ी से बाइक तिरंगा रैली के रूप में उनके गांव गुढा ले जाया गया। जहां बानसूर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ने सैनिक के पार्थिक दे पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनको नमन किया वही भाजपा नेता महेंद्र यादव बानसूर डीएसपी मृत्युंजय शर्मा थाना अधिकारी अवतार सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधियों ने सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए वही बीकानेर से आए कर्नल एसके चौबे तथा पृथ्वी सूबेदार मेजर 19 राज राइफल की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किए।अलवर से 19 राज राइफल सैन्य सैनिक टुकड़ी द्वारा हवाई फायर कर गॉड ऑफ ऑनर दिया गया वही सैनिक का पार्थिक शरीर पर लिपटा तिरंगा सैन्य अधिकारियों ने उनकी पत्नी सुनीता को समर्पण किया मृतक हवलदार मूलचंद जाट को उनका पुत्र रमनदीप तथा उनकी बेटी अक्षिता ने सैनिकों मुखाग्नि दी बता दे सैनिक हवलदार मूलचंद जाट 1998 में 19 राज राइफल में भर्ती हुए थे रहे 22 साल की सर्विस के दौरान ज्यादातर हिल क्षेत्र में तैनात रहे कुछ दिन पहले ही सिक्किम से बीकानेर पोस्टिंग हुई थी जहां उनकी तबीयत खराब हो गई तबीयत खराब होने पर बीकानेर से जयपुर लाया गया 2 दिन रख कर 6 जनवरी को दिल्ली आरआर सैनिक अस्पताल मैं इलाज चल रहा था 28 जनवरी देर रात को सैनिक मूलचंद की मृत्यु हो गई । सैनिक की मृत्यु की सूचना पाकर रामपुर कस्बे के बाजार तथा स्कूल बंद रही सैनिक की मृत्यु की सूचना के बाद गांव में गमगीन माहौल हो गया जयकारों के साथ सैनिक अंतिम विदाई दी इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव, भाजपा नेता मनीष पारिक, शशिकांत बोहरा,भौरेलाल बागड़ी, पंचायत समिति प्रधान सुमन सुभाष यादव, चैयरमेन नीता सज्जन मिश्रा, जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव, डीएसपी मृत्युंजय शर्मा, तहसीलदार जगदीश बेरवा, थानाधिकारी अवतार सिंह,कार्यवाहक विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश, सरपंच मुकेश जलेवा,डा महिपाल चंदेला, सरपंच प्रतिनिधि देवेन्द्र चौधरी,अमर सिंह बूरा, सैनिक लीग अध्यक्ष सुआलाल यादव,सांवत चनेजा, मुकेश सैनी,अशोक चौकन,19 रेजिमेंट बटालियन सीईओ एस के चौबे, पृथ्वी सिंह, विजय चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद रहे