बार एसोसिएशन ने खोला हुरड़ा तहसीलदार स्वाति झा के खिलाफ मोर्चा, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
गुलाबपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान) हुरड़ा तहसीलदार स्वाति झा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बार एसोसिएशन ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। उन्होंने स्थानांतरित नही करने पर न्यायिक कार्य का बहिष्कार व आंदोलन की चेतावनी दी है।उन्होंने आरोप लगाया है कि तहसीलदार स्वाति कार्यालय गेट को हमेशा बंद रखती है।
ज्ञापन में बताया गया कि किसी की प्राइवेट व्यक्ति को सेवा के लिए रखती है, आने जाने वाले व्यक्तियों का वीडियो बनाती है, कार्यालय में काम ढंग से नहीं करती है, कार्यालय में पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार फैला रखा है, किसी भी काम को बिना पैसे लिए नहीं करने का आरोप लगाते हुए , ज्ञापन में बताया कि ग्रामीण लोग जो राजस्व कार्य के लिए तहसील में आते जाते हैं, जिनके साथ अभद्र व्यवहार करती है, गुलाबपूरा शहर व गांव में आने जाने के दौरान पद का दुरुपयोग कर दुकानें सील करती है, अधिवक्ता गण तहसील में किसी काम से जाते हैं तो अभद्र व्यवहार करती है, ऑफिस का गेट बंद रखने के साथ अंदर जाने के लिए भी स्वीकृति लेकर जाना पड़ता है, अवैध वसूली कर दुकानों की चाबी वापस लौटा देती है, न्यायालय परिसर में भी मास्क लगाए बैठने के उपरांत भी अधिवक्ताओं को परेशान करती है, जुर्माना से अधिक राशि का चालान काटती है, जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। गरीब जनता की कोई सुनवाई नहीं करती है तहसीलदार हुरड़ा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही कर अन्यत्र स्थानांतरण करने की बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है, स्थानांतरण नहीं होने पर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार व आंदोलन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी को सौंपा गया। इसके बाद अधिवक्ताओ ने तहसीलदार हाय हाय के साथ नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने में व पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुच कर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौपा है। इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणावत, पूर्व अध्यक्ष फिरोज खान, राधेश्याम झंवर, राजेश कुमावत, राजकुमार वैष्णव, कुदरत अली, नेकीराज, बलवंत आमेटा, शिवनाथ सिंह राठौड़, अब्दुल रब कुरेशी, राजेंद्र सोनी, रामदयाल जाट, शरीफ मोहम्मद गोरी, राजेंद्र रेगर, मोहम्मद निसार, प्रदीप रांका, सांवर लाल सेन, बनारसीदास खंडेलवाल, रतन लाल जैन, दीपक गर्ग, राजेश कुमावत, हेमंत जैन, सतीश पाराशर, प्रेम पालदेचा, इत्यादि मौजूद थे।
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा