मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पुलिस उपाधीक्षक ऑफिस को घेरा, हत्या का मामला दर्ज करने पर सहमति बनी
कामां/भरतपुर/हरिओम मीना
भरतपुर राजस्थान के भरतपुर में जुरहरा पुलिस थाने के खेड़ली नानू गाव में कथित दिल्ली पुलिस की दबिश के दौरान पुलिस की गोली से पिछले दिनों सद्दा उर्फ जिलशाद की मौत के मामले में आज सेकड़ो ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन ब पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के घेराव के बाद प्रदर्शनकारियों व पुलिस प्रशासन के बीच हुआ समझौता।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किए जाने की हो रही है तैयारी लेकिन इस बार कामां थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस सुमित कुमार को नही घसीटा जाएगा मामले में। सूत्रों ने बताया कि थाने में मामला दर्ज होने के बाद कल सुबह भरतपुर के आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखे सद्दा के शव को खाके-सुपुर्द करने के लिए ले लेंगे परिजन।
इस बीच मामले के तूल पकड़ता देख कामा पहुचे आईजी संजीव नार्जरी ने खेड़ली नानू में युवक की मौत पर जताया दुःख और प्रकट की संवेदना। कहा- इस तरह की घटना ना हो इसके करेंगे इंतजाम, पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए है, ना कि उनमें डर पैदा करने के लिए। नार्जरी के अनुसार मेवात में दबिश देने आने वाली दूसरे राज्यों की पुलिस को देनी होगी लोकल थाना पुलिस को अपने आने की सूचना। इसके लिए सभी सीमावर्ती राज्यों सहित पड़ोसी जिलों के अधिकारियों को बे लिखेंगे पत्र।
मामले को लेकर जिला ब पुलिस प्रशासन एवम आक्रोशित ग्रामीणों के बीच सुलह की भूमिका निभाने बाली कामा विधायक जाहिदा खान का है कहना कि सीएम की नजर में आ गया है पूरा मामला, अब मामले में होगा सही तरीके से न्याय, बेगुनाहों पर नहीं होगा जुल्म''। जिला कलक्टर नथमल डिडेल आईजी के साथ कामा में पूरे घटनाक्रम के दौरान मौजूद रहे ।