बयाना नगरपालिका ने चलाया पोलीथीन हटाओ कपडे के थैले अपनाओ अभियान
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) स्थानीय नगर पालिका मण्डल की ओर से कस्बे को क्लीन बयाना ग्रीन बयाना बनाने के चलाये गऐ अभियान के तहत शनिवार को सब्जी मण्डी में पोलीथीन हटाओ कपडो के थैले अपनाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान स्वंय पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के दौरान पालिका के सफाई निरीक्षक नाहरसिहं सहित अन्य पालिका कर्मी मौजूद रहे। इस अभियान के दौरान सब्जी मण्डी में सब्जी बेचने वाले सब्जी बिक्रेताओ व सब्जी खरीदने आने वाले उपभोक्ताओ को पोलीथीन की थैलियो व प्लास्टिक एवं थर्मोकाॅल के उपकरणो के उपयोग से मानव जीवन व पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में समझाया गया और सभी लोगो से सभी स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिऐ कपडे के थेले अपनाने का आव्हान किया गया। इस दौरान सब्जी मण्डी में सब्जी बिक्रेताओ की पोलीथीन की थैलियो को जप्त कर उन्हें पोलिथीन की थैलियो के स्थान पर पालिका की ओर से कपडे के थैले उपलब्ध कराये गये। इसी प्रकार ग्राहको से भी पोलीथीन की थैलियो मे ंभरी सब्जीयों को कपडो के थैलो में खाली कराया गया। और उन्हें भविष्य मे बाजार सब्जी व अन्य वस्तुऐ खरीदने आते समय कपडे के थैले साथ में लाने का संकल्प भी दिलाया। पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल लोगो को पोलीथीन थर्माेकाॅल व प्लास्टिक उपकरणो एवं थैलियो के उपयोग व विक्रय नही करने के लिऐ समझाया जा रहा है। बाद में उल्लघंन करने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाही कर चालान काटे जाऐगे। इस कार्यवाही से पूर्व कस्बे के बाजारो में मुनादी भी करवाई गई। इस दौरान नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।