निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों को बीसीएमओ ने दी नसीहत, मरीजों के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं, शीघ्र दूर की जाए परेशानियाँ
अस्पताल में होने वाली जांच मैं अब नहीं होगी देरी शीघ्र उपलब्ध होगी समय पर मरीजों को जांच- बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश
उदयपुरवाटी (झुंझुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) कस्बे में मौसमी बीमारियों ड़ेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने के दौरान कई तरह की खामियां पाई जिस पर उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को कहा कि अगर किसी तरह की लापरवाही बरती गई तो बर्दाश्त नहीं होगा l बीसीएमओ डॉ भूपेश ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को बताया कि हस्पताल में होने वाली मरीजों की जांच देरी से मिलती थी वह अब समय पर उपलब्ध होगी l उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया यह अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मरीजों की जांच बाहर की लिखने के कारण मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है गरीब तबके के लोग बाहर जांच कराने में भी काफी असमर्थ होते हैं l उन्होंने अस्पताल परिसर में वार्ड में मौजूद मरीजों के हाल-चाल भी जाने l उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि मरीजों की जांच समय पर उपलब्ध हो ताकि मरीज का समय पर इलाज किया जा सके l