उदयपुरवाटी बीसीएमओ ने किया राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
उदयपुरवाटी (झुंझुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश भूपेश ने औचक निरीक्षण किया। आपको बता दें कि इस समय मौसमी बीमारियों के कारण ओपीडी समय में काफी मरीजों की भीड़ रहती है इसके चलते डॉ.भूपेश ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काफी कमियां पाई गई। उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, लैब, डिलीवरी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड सहित साफ-सफाई एवं मौके पर जो कमियां मिली। समस्त मे्डिकल स्टाफ को हिदायत देते हुए उनको दुरस्त करने के लिए सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता को सख्त निर्देश दिए।
बीसीएमओ ने वार्ड में जाकर प्रत्येक मरीज से हालचाल जाने तथा मरीजों को दी गई दवाइयों की जानकारी संबंधित स्टाफ से ली गई। बीसीएमओ डॉ. भूपेश सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दोबारा इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए, साथ ही सभी कर्मचारी आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे। इस दौरान डॉक्टर अरुण शर्मा, डॉक्टर मनोज सैनी, नर्सिंग अधीक्षक सत्यनारायण सैनी, हरिराम असवाल, आनंद सैनी, बीपीएम आशा सैनी, एमपीडब्ल्यू मुरारीलाल छिंपा सहित मेडिकल टीम उपस्थित थी।