ग्राहक बनकर आए युवकों ने पिस्तौल दिखाकर अनाज व्यापारी से लूटे 4 लाख रुपये
गुढ़ागौड़जी में व्यापारी के साथ हुई लूट का मामला, एसपी बोले: स्पेशल टीम गठित करके तलाशेंगे आरोपियों को, जल्द होगी गिरफ्तारी
उदयपुरवाटी (झुंझुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) गुढ़ागौड़जी कस्बे में चंवरा मोड़ स्थित दुकान पर 13 अक्टूबर शाम को अनाज व्यापारी के साथ हुई लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में बुधवार को कस्बे में व्यापारी मंडल की ओर से धरना दिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से बाजार भी बंद रखा गया। सुबह 9 बजे से शुरू हुआ धरना दोपहर 2 बजे को समाप्त हुआ। धरने को पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश गुप्ता,आरएलपी नेता डॉ विकास गिल, किसान नेता मूलचंद खरींटा सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया। व्यापारी वर्ग व ग्रामीण इसके विरोध में सड़क पर ही बैठ गए। मौके पर गुढ़ागौड़जी पुलिस के अलावा उदयपुरवाटी पुलिस भी मौजूद रही। मामला बढ़ता देख नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह भी मौके पर आ गए। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर एसपी ने कहा नई स्पेशल टीम गठित कर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि चंवरा निवासी व हाल आबाद गुढ़ागौडज़ी निवासी ललित कुमार अग्रवाल के साथ ग्राहक बनकर आए दो युवकों ने पिस्तोल दिखाकर तथा आंखों में मिर्च पाउडर डालकर चार लाख रुपये लूट लिए थे। व्यापारियों की मांग पर अब कस्बे में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता रात्रि गस्त करेगा। साथ ही कस्बे में बढ़ते अपराधों को देखकर सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे।