स्कूल खुलने से पूर्व बच्चों की कोरोना महामारी से सुरक्षा की तैयारीयों को लेकर कौर कमेटी की बैठक हुई आयोजित
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य रमेश पालीवाल की अध्यक्षता में पंचायत निगरानी समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सरकार के आदेशानुसार 1 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक खुलने जा रहे स्कूलों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचा को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने को लेकर चर्चा की गई।
प्रधानाचार्य रमेश पालीवाल ने बताया कि पूर्व में सरकारी गाइडलाइन की पालना कराने में लापरवाही बरतने के कारण लोगों को दूसरी लहर का प्रकोप देखना पड़ा। इससे पिछले काफी समय से स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता का अभाव होने से बच्चे अध्ययन कार्य से दूर होते चले जा रहे हैं । 1 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं जिसमें बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाना शाला में अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर आना और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज कराने को लेकर चर्चा की गई जिसमें रामगढ़ के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और आशा सहयोगिनी पटवारी ग्राम विकास अधिकारी और शाला स्टाफ मौजूद रहा।