आबकारी विभाग की बानसूर क्षेत्र बड़ी कार्यवाही, 10 जगहों पर छापेमारी कर 5000 लीटर शराब की नष्ट
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर क्षेत्र में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली जहां आबकारी विभाग ने मानसून में करीब दर्जन भर जगहों पर कार्रवाई को अंजाम दिया जिला आबकारी अधिकारी अजय यादव के निर्देशन पर टीम गठित की गई और टीम में बहरोड आबकारी अधिकारी सत्यपाल सिंह जाखड़, थानाधिकारी नारायण सिंह, प्रभुदयाल, बानसूर थाना सब इंस्पेक्टर देशराज सिंह, तथा क्यूआरटी टीम के जवान के साथ साथ पुलिस जाप्ता को शामिल किया गया आबकारी अधिकारी अजय यादव ने बताया कि बानसूर के गाँव नीमूचाना, चतरपुरा, कुंडली, रामपुरा, सहित दर्जनभर ठिकाने पर अवैध हथकड शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब कुल 5000 लीटर अवैध हथकड शराब को नष्ट किया गया तथा 10 जगहों पर वाष नष्ट कर भट्टियों को भी नष्ट किया गया तथा मौके से एक आरोपी नरेश को गिरफ्तार किया गया आबकारी अधिकारी अजय सिंह यादव ने बताया कि अवैध हथकड शराब के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी