तीसरी लहर का आगाज: चिकित्सक सहित 3 आए पाॅजिटिव, चिकित्सा विभाग में मची खलबली
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में भी कोरोनावायरस की तीसरी लहर का आगाज हो चुका है और पॉजिटिव होने की संख्या का सिलसिला अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है इसी कड़ी में एक चिकित्सक सहित आज सवेरे आई रिपोर्ट मे पॉजिटिव आ गए हैं जिनको होम क्वॉरेंटाइन कर उपचार शुरू कर दिया गया है ।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा के एक चिकित्सक जो पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में आयोजित चिकित्सकों के एक सेमिनार में भाग लेने गए थे वहां से लौटने के बाद तबीयत खराब होने पर कराई गई जांच की रिपोर्ट आज उनकी पॉजिटिव आई है
डॉक्टर के प्रोजेक्ट इव रिपोर्ट आते ही उन्होंने अपने आपको होम क्वारंटाइन कर लिया है और उनका उपचार भी चालू कर दिया गया है चिकित्सक के संपर्क में आने वाले लोगों की भी आज सैंपलिंग कर जांच की जाएगी। इसी तरह आरसी व्यास कालोनी निवासी एक युवक (27) मुंबई सै आया हैं तथा एक अन्य युवक (33) भी मुंबई से आया वह पाॅजिटिव निकले है ।