मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
भरतपुर (राजस्थान/रामचन्द सैनी) भरतपुर जिले में पंचायती राज (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) आम चुनाव 2021 के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग एवं सामान्य प्रशासनिक विभाग के निर्देशों के अनुसरण में निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं | जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता के आदेशानुसार जिले में प्रथम चरण के मतदान दिवस 26 अगस्त गुरूवार को पंचायत समिति बयाना, भुसावर रूपवास, वैर तथा द्वितीय चरण के मतदान दिवस 29 अगस्त रविवार को पंचायत समिति डीग , नगर, पहाडी,कामां एवं तृतीय चरण के मतदान दिवस के लिए 1 सितम्बर बुधवार को पंचायत समिति कुम्हेर, नदबई, सेवर, उच्चैन के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक एंव वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में नियोजकों को मतदान दिवस के लिए उनके संस्थानों में कार्यरत कामगारों एवं आकस्मिक कामगारों को उनके क्षेत्र में मतदान दिवस का संवैतानिक अवकाश देय होगा। साथ ही पुनर्मतदान की स्थिति में जहां भी पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्र या क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।