विधायक जाहिदा की बेटी के सामने सिंबल के बावजूद भाजपा प्रत्याशी ने नहीं भरा पर्चा
ऐनवक्त पर सिंबल रद्द करने से नदबई विधायक के बेटे की हुई जीत
भरतपुर (राजस्थान/ रामचंद सैनी) सबसे बडे़ कैडरबेस का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव में 41 फीसदी वार्डों में प्रत्याशी नहीं उतार पाई है। पार्टी ने 12 पंचायत समिति के 272 वार्डों में से 168 पर टिकट दिए, जिसमें से 9 के नामांकन सिंबल नहीं देने अथवा तकनीकी कारणाें से खारिज हाे गए। यानी 159 वार्डों में ही भाजपा चुनाव लड़ रही है। जबकि पार्टी का दावा है कि जिला प्रमुख सहित सभी 12 पंचायत समितियाें में प्रधान बनाएगी।
क्या ऐसा संभव है। यह सवाल खुद पार्टी में ही उठने लगा है। क्याेंकि पार्टी मंत्री/विधायकाें के कई खास उम्मीदवाराें के खिलाफ भी उम्मीदवार खड़ा करने में नाकामयाब रही है। इससे पार्टी के अंदरखाने में सुगबुगाहट है कि कहीं नूरा कुश्ती ताे नहीं। हालांकि प्रभारी डाॅ. अरुण चतुर्वेदी ने इस बात को नकार दिया है। उन्होंने दावा किया है कि यह पार्टी की रणनीति का हिस्सा है