बाज़ार में घूम रहे बिना मास्क लोगों को दिया गुलाब का फूल, पहनाया मास्क
सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार) कोविड प्रोटोकॉल जागरूकता को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद व पुलिस विभाग ने नगर परिषद से सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, सिरोही कोतवाली थाना अधिकारी राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, नगर परिषद आयुक्त महेन्द्र सिंह चौधरी, सिरोही ब्रांड एम्बेसडर दिलीप पटेल सिरोही ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जो शहर के मुख्य मार्ग से होकर फ्लैग मार्च व जागरूकता रैली निकाली। फ्लैग मार्च दौरान अधिकारियों के द्वारा शहर में बिना मास्क के घूम रहे लोगो को गुलाब का फूल देकर मास्क पहनाया।
लोगो को समझाया गया कि कोविड गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने लोगो को मास्क पहनाकर अपील की इस महामारी में कोविड प्रोटोकॉल का पालन हर समय करना चाहिए साथ और को भी गाइडलाइन पालन करने को जागरूक करना अपना कर्तव्य है। सभापति महेन्द्र मेवाड़ा व आयुक्त महेन्द्र सिंह चौधरी ने बिना मास्क घूम रहे लोगो से अपील की ही आप मास्क पहने व सोसिअल डिस्टेंस का पालन आवश्यक रूप से करे। कोतवाली थाना अधिकारी राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बाज़ार के लोगो से अपील की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस का पालन करे साथ ही रात्रिकालीन अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नही निकले।