पंचम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का बहरोड़ विधायक ने किया शुभारंभ
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारियों की याद में शनिवार को कस्बा स्थित सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल बर्डोद में पंचम विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, बहरोड़ चैयरमेन सीताराम यादव ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ विधिवत रूप से शुभारंभ किया। आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ महिलाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान के प्रति उत्साह को देखकर बहरोड़ विधायक ने रक्तदाताओं का माल्यार्पण कर हौसला बढ़ाया। शिविर में एसएमएस अस्पताल जयपुर,राजकीय बीडीएम अस्पताल कोटपूतली,
जीवनधारा ब्लड बैंक कोटपुतली, कृष्णा ब्लड बैंक कोटपुतली, जीवनदाता ब्लड बैंक कोटपुतली, लाइफ केयर ब्लड बैंक नीमराना की टीम ने रक्त संग्रह का कार्य किया। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालन की गई। शिविर में 250 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र हुआ। वहीं संयोजक समिति के कुलदीप चौधरी एंव टीम द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बर्डोद चिकित्सालय प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य, वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा सपना गौदारा, डा अखिलेश स्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा संदीप मास्टर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीरज कुमार, महाराजा सुरजमल फाऊंडेशन के सुंदरलाल चौधरी, महेंद्र कुमार, गजेंद्र चौधरी, गोविंद सैनी, राहुल नालपुर, सचिन कारोडा, विजय, मनीष कुमार, सहित संयोजक समिति के अनेक सदस्य मौजूद रहे।
- चिकित्सालय प्रभारी ने सौंपा ज्ञापन-
बर्डोद चिकित्सालय प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य ने चिकित्सालय में नई डिजीटल एक्सरे मशीन सहित सम्पूर्ण परिसर में इंटरलाकिंग टाइल्स लगवाने का एक मांग पत्र सौंपा। जिस पर बहरोड़ विधायक ने कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
- ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत-
बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता पूजा संदीप मास्टर, सुंदरलाल चौधरी, मेघसिह चौहान, सहित अनेक ग्रामीणों ने ढीस रोड,ए़ंव बेरापुर बर्डोद लिंक रोड पर पानी के भराव की समस्या के साथ विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।