भारत विकास परिषद बयाना ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
बयाना (भरतपुर, राजस्थान) भारत विकास परिषद शाखा की बैठक अग्रवाल मैरिज होम गणेशी मार्केट बयाना में डॉ सौरभ आर्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जगतपुरा जयपुर के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ रामकुमार गुप्ता के संरक्षण में सामूहिक बंदे मातरम गीत के साथ प्रारंभ हुई।
भारत विकास परिषद कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संयुक्त सचिव स्वीटी शर्मा, संस्कार प्रमुख रेनू मिश्रा, संपर्क प्रमुख विष्णु गर्ग सीए, सेवा प्रमुख पूजा शर्मा, प्रचार प्रमुख योगेश पाराशर को नियुक्त कर मुख्य कार्यकारिणी में अनीता गुप्ता, बोली गर्ग, मिथिलेश गुप्ता, भूदेव शर्मा, प्रमोद शर्मा, विनय सिंघल, सोनू मित्तल, जगबीर सिंह, मोहन इंदौलिया, प्रदीप आर्य, अनिल अग्रवाल को सर्वसम्मति से चुना गया नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत कर शपथ ग्रहण कराया। परिषद का 26 दिसंबर को प्रांतीय महिला अधिवेशन सवाई माधोपुर में पदाधिकारियों का जाने का संकल्प लिया डॉ सौरभ आर्य ने कहा कि परिषद हमेशा से ही संस्कारों को विकसित करने का कार्य करती रही है अतः हमें हमारे बच्चों में संस्कारों को बढ़ावा देना है। परिषद के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा की हमारी शाखा निष्पक्ष रुप से सेवा एवं संपर्क का कार्य पूर्ण मनोयोग से कर रही है। बैठक में आगामी 29 दिसंबर को स्वर्गीय डॉ वेद प्रकाश आर्य जी के अवतरण दिवस पर उनकी स्मृति में गणेशी लाल प्याऊ का अनवरत संचालन एवं कार्यालय का उद्घाटन करने का एवं उनकी स्मृति में मूक बधिर बच्चों को गर्म कपड़े वितरित करने का निर्णय लिया गया एवं रजनीश गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को ड्रेस शूज देने की घोषणा की एवं सचिव रमन धाकड़ ने उनको जरूरी दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान कर सहभोज के साथ किया गया। इस अवसर पर महिला प्रमुख रजनी गुप्ता उपाध्यक्ष राधा अग्रवाल सांस्कृतिक प्रमुख बबीता जैन सचिव रमन धाकड़ कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र देशमा अशोक गोयल हरिओम शर्मा भगवान स्वरूप अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।