पहले से अधिक सुविधाओं के साथ शुरू हुआ बहरोड़ आरटीडीसी मिडवे
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ की पहचान आरटीडीसी मिडवे तीन साल के लम्बे अंतराल के बाद मंगलवार को पुनः पहले से अधिक सुविधाओं के साथ शुरू हो गया। अब यहां दिल्ली-जयपुर के बीच चलने वाली राजस्थान रोडवेज की सभी बसों का ठहरना शुरू हो गया है साथ मिडवे पर टिकट विन्डो भी बना दिया गया है। अब लम्बी यात्रा करने वाले यात्री यहाॅ से टिकट लेकर बस में बैठ भी सकता है। वहीं मिडवे के अंदर चाय-कॉफी व फास्ट फूड काउंटर भी शुरू हो गये है। मिडवे पहुंचे बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने फीता काटकर मिडवे का शुभारंभ किया और राजस्थान रोडवेज की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं आरटीडीसी मिडवे प्रबंधन की ओर से पहली बसों में सवार होकर आए चालक परिचालक और सवारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मिडवे के अंदर फास्ट फूड हॉल की टेबल पर बुका सजाया गया है। बहरोड़ क्षेत्र के लोगों ने मिडवे कें फिर से शुरू होने पर हर्ष जताया है। मिडवे शुरू होने के दौरान नगर पालिका चेयरमैन सीताराम यादव, बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा और आरटीडीसी के अधिकारी मौजूद रहे।