बैखोफ बदमाशों ने वाटर पार्क में तोड़फोड़ की घटना को दिया अंजाम
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ सुभाष यादव) राठ क्षेत्र में बदमाशों का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में बढ़ते आतंक से क्षेत्रवासियों में भय व्याप्त हो गया है। बदमाश प्रवृति के लोग पुलिस और प्रशासन से बेखोफ होकर सरेआम मारपीट, तोड़फोड़ व रंगदारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अलवर जिले के भिवाड़ी में दो दिन पहले ही रंगदारी नहीं मिलने पर बेकरी पर बदमाशों ने 30 राउंड फायरिंग कर दशहत फैलाई थी। मंगलवार रात लगभग 9 बजे नीमराणा कस्बे के मुख्य बाजार में ईमित्र की दुकान पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने दुकान का शटर बन्द कर बन्दूक की नोक से लूट की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात बदमाश दुकान से करीब पचास हजार रुपए व उनके मोबाईल फोन के साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। मंगलवार देर शाम को ही बहरोड़ उपखण्ड के मावड़ी गाॅव के पास दा ब्लू वाटर पार्क में अज्ञात आठ-दस बदमाश गाड़ी में सवार होकर आये और मौके पर मौजूद बुजुर्ग को धक्का मारकर गिरा दिया और लाठी, डंडों से वाटर पार्क में जमकर तौड़-फोड़ कर दहशत का माहौल बना दिया। बुजुर्ग ने किसी तरह छुप छुपाकर जान बचाई। तोड़फोड़ करने के बाद बदमाश पार्क में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी चुरा ले गये। फिलहाल मामला संचालक से रंगदारी मांगने का बताया जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।घटना की सही जानकारी पुलिस जाॅच के बाद ही मिल पायेगी। वाटर पार्क के सोनू ने बताया कि वह मंगलवार सायं चार बजे पार्क से घर चला गया था और बाबा पार्क में आ गये थे। लगभग 6 बजे मेरे पास पार्क में लड़ाई झगड़ा हो जाने का फोन आने पर दुबारा पार्क में गया तो वहाॅ गाॅव के ही कुछ लोग खड़े थे और बाबा घबराये हुए थे। जिन्होंने बताया कि गाड़ी में आठ-दस बदमाश आये थे। जो तोड़फोड़ करके भाग गये हैं। बदमाश जाते वक्त सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के साथ ही उसकी डीवीआर भी चोरी कर ले गए। ताकि हमलावरों के सबूत नहीं रहे। जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई जा रही है। बदमाशों की वारदात से आसपास के लोगों में भय बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।