बेलगाम लोगो ने सरकारी कार्यालयों मे जमकर आपस मे भांजी लाठी, पुलिस बेबस, तीन घायल रैफर
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पहले पंचायत समिति, फिर चिकित्सालय परिसर बुधवार को दो पक्षो में जमकर चले लाठी डण्डे पुलिस के पहुचने पर पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की कर डाली। पुलिस ने बडी मुश्किल से मामला शांत कराया गया।तमाशबीनो की भीड जमा हो गई।घायलो को रेफर कर दिया गया हेै समाचार लिखे जाने तक रिर्पोट दर्ज नही हो सकी है। पंचायत समिति की कठोल ग्राम पंचायत के गांव थलचाना मे मनरेगा के तहत पोखर कार्य स्वीकृत हुआ था।जिसकी शिकायत करने कठोल को एक व्यक्ति पंचायत समिति पहुचा। विकासअधिकारी से मोके पर मजदूर नही होने की शिकायत की, इसकी भनक हाल संरपच प्रतिनिधी पक्ष के लोगो को मिलने पर वो भी वहॉ पहुच गए।जहॉ तूतू मेै मेै के बाद दोनो मे जमकर लाठी डण्डे के साथ पत्थराव हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच गई। घायल को चिकित्सालय भेज दिया, कुछ देर बाद उपचार के लिए दूसरा पक्ष भी चिकित्सालय पहुच गया। चिकित्सालय में दोनो पक्ष पुलिस के सामने आमने सामने हो गए परिसर मे जमकर चले लाठी डण्डेचले।जिसमें पुलिस के साथ धक्का मुक्की मारपीट करडाली। हालाकि पुलिस अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार से मना कर रही है।प्रत्यक्ष दर्शीयो को कहना है लाठी डण्डे बरसा रहे लोगो ने पुलिस सहित तमाशीन व विडियो बना रहे लोगो पर हमला करने से नही चुके। हालत ये थे पंचायत समिति ,चिकित्सालय मे मोजूद लोगो मे भगदड मंच गई।दोनो पक्षो के तीन जने गम्भीर घायल में जमशेद, व साकिर,असलम को रैफर कर दिया गया है।
मजेदार बात यह है की सरकारी कार्यलय परिसर में दोनो पक्षो के लाठी डण्डे,पत्थरा चले उसके बाद कोई भी विभाग उनके खिलाफ कार्रवाही करने से बचता दिखाई दिया है। उधर पुलिस के कर्मीयो के साथ अभद्र व्यवहार होने के बाद पुलिस अधिकारी रसूखात निभाते दिखाई दिऐ ।समाचार लिखे जाने तक किसी की तरफ से रिर्पोट दर्ज नही हो सकी है। ना ही किसी को गिरफ्तार किया गया।
संजय गोयल (एसडीएम पहाड़ी) का कहना है कि - विकास अधिकारी ने कठोल के जमशेद की नरेगा पेाखर की शिकायत के बाद ,जेटीओं व सचिव को बुलाकर निर्देश दिए। वहॉ वर्तमान सरपंच का भाई भी पहुच गया।शिकायत को लेकर दोनो पक्षो में विकास अधिकारी के चेम्बर में झगडा हो गया। सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा घायल को चिकित्सालय पहुचाया। जहॉ एक चालक कास्टेबल गया था। वहॉ फिर से झगडा हो गया।विकास अधिकारी को रिर्पोट आदि कार्रवाही के लिए निर्देशित किया है। पुलिस एक जने का पकड कर भी लाई है चिकित्सालय की ओर से रिर्पोट की जानकारी थाना प्रभारी को हेै
देशवीर सिह चोधरी (विकास अधिकारी पंचायत समिति पहाड़ी) का कहना है कि - पंचायत समिति में कठोल का व्यक्ति थलचाना में मनरेगा के तहत पोखर खुदाई की शिकायत करने आया। जे.ई.एन, ग्राम पंचायत सचिव को बुलाकर निर्देश दिए गए। कुछ देर बाद सरपंच पक्ष के लोग आ गया ।जिनमे झगडा हो गया। पुलिस व एसडीएम साहव को सूचना कर दी गई।घायलो को पुलिस चिकित्सालय ले गई।-
शेलेन्द्र सिह (चिकित्सा प्रभारी पहाड़ी) का कहना है कि -चिकित्सालय में एक पक्ष के साथ एक कास्टेबल व चालक एक घायल को लेकर आया पीछे से बिना पुलिस के दूसरा पक्ष भी पहुच गया। जहॉ चिकित्सालय परिसर मे दोनो पक्षो में लाठी डण्डो झगडा हो गया। तीन का रैफर कर दिया गया है। रिर्पोट की जगह पुलिस को साथ आने के लिए कहॉ जावेगा
सुनील कुमार (थाना प्रभारी पहाडी) का कहना है कि -सूचना पर पुलिस पंचायत समिति गई घायल को चिकित्सालय पहुचाया गया। दूसरा पक्ष को प्राईवेट गाडी से चिकित्सालय ले गए। जो आपस मे भिड गए। पुलिस के साथ कुछ भी नही हुआ। तीन घायलो को रैफर कर दिया गया है। रिर्पोटदर्ज नही हो सकी है।