बेटी को शिक्षा व जागरूकता उत्पन्न करने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान कार्यक्रम हुआ आयोजित
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंर्तगत शाहपुरा शहर में ख़ुशी परियोजना एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत बेटी की शिक्षा एवम बेटियों के प्रति समाज मे जागरूकता उत्पन्न करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
पोषण अभियान के तहत स्थानीय स्तर पर तैयार एवम घर स्तर पर आसानी से उपलब्ध संसाधनों से पोस्टिक भोजन तैयार किया गया एवम सभी व्यंजनों की स्टॉल लगाई गई। इस कार्यक्रम में 10 महिलाओं की गोद भराई,2 बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया गया,एवम 5 बच्चियों को अन्नप्राशन करवाया गया। इस कार्यक्रम में नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी भानुप्रताप सिंह,नगरपालिका चैयरमेन रघुनंदन सोनी,वाइस चैयरमैन प्रतिनिधि कन्हैयालाल धाकड़, नगरपालिका के पवन बसेर, LS जानकी, ख़ुशी परियोजना ब्लॉक मॉनीटर युवराज रेगर,क्लस्टर कॉर्डिनेटर भैरू सिंह,सरोज माली,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका मोबिन बानो, हेमा रानी मीना खटीक,सकुंतला तेली,आशा रेगर,गीता रेगर,मेहरूनिशा,हीरा ,नीलम भट्ट आदि उपस्थित रहे ।