भगत सिंह का संदेश था युवा विकसित करें वैज्ञानिक दृष्टिकोण
राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में आयोजित हुई वेब संगोष्ठी, युवाओं को बलवान बनकर देश को उन्नति की राह पर आगे बढ़ाना होगा: भगत सिंह
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में मंगलवार को जलियाँबाग स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में भगत सिंह के भांजे और भगत सिंह शोध संस्थान के सचिव प्रो जगमोहन सिंह ने ऑनलाइन मीटिंग में युवाओं को शहीद भगत सिंह के जीवन के अनेक अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए देश के विकास के लिए युवाओं को शारीरिक और बौद्धिक रूप से विकसित होने का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं के लिए 'स्वतंत्रता संग्राम और हमारे युवा' विषय पर एक वेब संगोष्ठी का आयोजन किया। इस संगोष्ठी में इंदौर से ऐलान ए इंकलाब संस्था के संस्थापक और क्रांतिकारियों के जीवन पर शोध कर अनेक गुमनाम क्रांतिकारियों को प्रकाश में लाने का कार्य कर रहे राहुल इंकलाब, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नितिन मिट्टू और भगत सिंह के भांजे जगमोहन सिंह ने युवाओं के साथ संवाद किया। प्राचार्य सुनीता टंडन ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शहीद भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करने और क्रांतिकारियों के बलिदानी जीवन से राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा लेने का एक श्रेष्ठ अवसर इस वेबिनार से प्राप्त हुआ। राहुल इंकलाब ने युवाओं को अपने देश के लिए समर्पण का भाव रखने की प्रेरणा दी। श्री नितिन मिट्टू ने जालियाँ वाला बाग में हुई बर्बरता और उससे राष्ट्रीय आंदोलन को मिली नई दिशा पर प्रकाश डाला। प्रो जगमोहन ने युवाओं को भगत सिंह के अपने भाई को दिए संदेश- "सेहत बनाओ, हौंसला रखो और मेहनत से पढ़ो" को आत्मसात करने की प्रेरणा प्रदान की। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने युवाओं को आत्मालोचना और स्वतंत्र चिंतन करने का संदेश दिया और साथ ही गाँधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धान्त को अपनाने का आह्वान किया। प्रो. राखी जैन ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। तकनीकी सहयोग प्रो हिमांशु अवस्थी ने दिया ।