राजकीय विद्यालय में भामाशाह भाकर का किया सम्मान
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना में भामाशाह घासीराम भाकर का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया। भामाशाह एवं समाज सेवी घासीराम भाकर द्वारा विद्यालय को तीस हजार रूपये की लागत से बने बीस स्टूल टेबल सेट भेंट किये गए। प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी ने संबोधित करते हुए कहा कि इंसान मे दूसरों की सेवा करने का जज्बा ईश्वर की तरफ से इनाम है। जो लोग दूसरों का भला करते है ईश्वर भी उनका भला करता है। शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया दान व्यक्ति के धन को शुद्ध करता है। मुख्य अतिथि घासीराम भाकर ने कहा कि मै सदैव इस विद्यालय की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए तत्पर रहूँगा। कार्यक्रम को व्याख्याता महेश चन्द्र सोनी, मेवाराम, रामनिवास किरडोलिया, रामदेव पारीक व अब्दुल रऊफ ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर व्याख्याता महेशचंद्र सोनी, मेवाराम, रामनिवास, नवरत्न देव, रामदेव पारीक, डीपी व्यास, हंसराज, गिरधारी, शाहरुख अली, भंवर लाल हर्षवाल, दिलीप सिंह शेखावत, मांगीलाल गुर्जर, कमलेश कुमारी, कार्यालय सहायक चैनसिंह राठौड़, पोखरमल, अब्दुल रऊफ, रामेश्वर लाल डूडी, कैलाश चंद्र विश्नोई, दिलीप सैनी, सुशील बाज्या, आनन्द कंवर सहित अन्य उपस्थित थे।