छात्रसंघ चुनाव करवाने एवं छात्रा शिक्षा निःशुल्क की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) छात्रसंघ चुनाव करवाने एवं छात्रा शिक्षा निःशुल्क की मांग को लेकर राजकीय महाविद्यालय मकराना के छात्रशक्ति ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मकराना उपखण्ड अधिकारी जेपी बैरवा को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि छात्रहितों की आवाज उठाने छात्रसंघ चुनाव कराया जाए। दूसरी ओर राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री द्वारा ऐलान किया गया था कि छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी परंतु राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान नहीं कर रहा है। छात्रों ने अवगत कराया कि मकराना महाविद्यालय की इमारत बनाई जाए और महाविद्यालय में फर्नीचर तथा स्टाफ की कमी को दूर किया जाए। इस मौके पर मुस्तफा सोलंकी, सूर्यभानसिंह, मुकुल प्रजापत, शिवदयाल, रोहित, इकरामुदीन, मोहम्मद मोहसिन, कार्तिक जांगिड़, अंकित सैनी, अरिहंत जैन, मोहित स्वामी सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।