भगवान श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए हृदय खोलकर निधि समर्पण कर रहे भामाशाह
चौराचोरी (गोरखपुर, उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए जगह-जगह निधि समर्पण के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश भर से जन सहयोग किया जा रहा है इसके लिए आर एस एस एवं भारतीय जनता पार्टी निधि समर्पण कार्यक्रम चलाकर सहयोग राशि एकत्रित कर रही है एकत्रित राशि को श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा मंदिर निर्माण के लिए जनसहयोग से एकत्रित राशि करने का उद्देश्य देशवासियों की भावनाओं को भगवान श्रीराम से अपनी आस्था प्रकट करने की भावनाएं हैं
गौरी बाजार देवरिया निवासी डॉक्टर विनायक सिंह और आदित्य सिंह ने आरएसएस प्रांत प्रचारक श्री सुभाष जी, आरएसएस प्रचारक श्री आत्मा सिंह को अपने आवास पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 21,000 रुपये की राशि का चेक भेंट किया ।डॉक्टर विनायक सिंह ने बताया की वे प्रोफ़ेसर के पद कार्यरत एक ज़िम्मेदार नागरिक है और हिन्दुत्त्व के नाते यह हमारा फ़र्ज़ है की हम सभी आस्था के प्रतीक भगवान् श्रीराम जी के मंदिर निर्माण के लिए अपना जो भी सहयोग-समर्पण हो सके, वह अवश्य करें डॉ.विनायक सिंह जी ने काहा की मेरे माता-पिता मेरे लिए भगवान है मेरे माता-पिता और समाज के द्वारा सिखाए गए मूल्यों ने मुझे यह सहयोग देने के लिए प्रेरित किया है डॉक्टर विनायक सिंह हमेशा दान पुण्य एवं धर्म में अग्रणी रहते हैं आज भारत के जनमानस की आस्था के प्रतीक भारत की पहचान भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का ऐतिहासिक कार्य होने जा रहा है जिसमें सभी देशवासी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं मैं सभी से आवाहन करता हूं कि बड़ी श्रद्धा के अनुसार बढ़-चढ़कर राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग प्रदान करें
आदित्य सिंह का कहना है की वे एक समाज सेवी है और साथ ही साथ एक सम्मानित व्यवसायी भी जो पेट्रोलीयम इंडस्ट्री से जुड़े हुए है गोरखपुर के चौरीचौरा में उनकी इंडियन गैस एजेंसी है चौरीचौरा मे श्री रम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के द्वारा धन संग्रह किया गया इस अवसर पर अभियान प्रमुख जय गोविंद सूर्या, जिला कार्यवाह राजन मद्धेशिया ,अभियान प्रमुख अनूप जायसवाल हिसाब प्रमुख आनंद वर्मा, डिपाजिट प्रमुख रामकृष्ण,सह अभियान प्रमुख संदीप, टिन्नू, दिनेश और आरएसएस संघ के सदस्य भी मौजूद रहे