घाटा भांवर के राजकीय स्कूल मे भामाशाह ने विधार्थीयाे काे जर्सी व रंगीन पेंसिल की वितरित
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय घाटा भांवर मे भामाशाह द्वारा विधार्थियाे काे जर्सी व रंगीन पेंसिल का वितरण कार्यक्रम समाराेह पूर्वक आयाेजित किया गया। समाराेह के मुख्य अतिथि सीबीईओ याेगेन्द्र कुशवाह और विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ उमेश जैन,सरपंच जाेरमल सिह, पीईईओ राधेश्याम मीणा रहे। इस अवसर पर विधालय के संस्था प्रधान मुकेश परेवा ने आगंतुक अतिथियाे व भामाशाह याेगेश अवस्थी का साफा बंधन व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। इस दाैरान अतिथियाे व भामाशाह द्वारा कक्षा 1 से 5 तक पढने वाले समस्त 91 विधार्थियाे काे जर्सी और कक्षा 6 से 8 तक के समस्त 51 विधार्थियाे काे रंगीन पेंसिल वितरित की । जिन्हे पाकर विधार्थी की खुश का नजर आये। इस माैके पर अतिथियाे ने विधार्थीयाे के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत मे संस्था प्रधान ने आगंतुक अतिथियाे व भामाशाह का आभार व्यक्त किया। इस माैके विधालय स्टाफ व गणमान्य लाेग माैजूद रहे। मालूम रहे। भामाशाह याेगेश अवस्थी द्वारा पूर्व मे भी विधालय के लिए वाटर कूलर और विधालय साैंदर्यकरण हेतु 50 गमले मयपाैधे दान मे दिए गए है।