भामाशाह के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी कर रहे हैं दिल खोलकर भगवान राम जन्म भूमि मंदिर के लिए कर रहे निधि समर्पण
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए द्वितीय चरण में क्षेत्र के राम भक्त भामाशाह के साथ छोटे-छोटे बच्चे अपनी गुल्लक से दिल खोलकर भगवान श्री राम की जन्मभूमि में बनने वाले श्री राम मंदिर के लिए अपना अपना निधि समर्पण कर पुण्य के भागी बन रहे हैं श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि महुआ के मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि दान भारतीय सनातन समाज की पुरातन विशेषता रही है इस प्राचीन परंपरा के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु क्षेत्र के राम भक्त भामाशाह के साथ छोटे-छोटे बच्चे आगे आकर अपनी गुल्लक से अपना अपना निधि समर्पण करने के लिए आगे आ रहे हैं
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति महुआ के मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार को अयोध्या में बनने वाले श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार को दिनेश खंडेलवाल खंडेलवाल मोटर्स महुआ की माताजी द्वारा एक लाख ग्यारह हजार वी डी मित्तल पूर्व बैंक मैनेजर द्वारा ग्यारह हजार रुपए काराजेश जी गोयल बालाजी मेडिकल स्टोर वालो द्वारा ग्यारह हजार रूपए का गिर्राज प्रसाद सोनी द्वारा इक्यावन सो रुपएरामबाबू शर्मा पीपलखेड़ा वालो द्वारा इक्यावन महादेव क्रिकेट क्लब महुआ द्वारा इक्यावन सौ रूपए का निधि समर्पण किया इस अवसर पर हिन्दू जागरण विभाग सयोजक गिर्राज गुर्जर दीपक मित्तल सतीश सोनी दिनेश तस्वीर नरेंद्र सिंह गौरव सोनी नीतीश सिंहराजेश गुर्जर हेमेंद्र तिवारी मनोज गुर्जर देवकीनन्दन जांगिड़ हर्ष अवस्थी अशोक बोहरा विशेष पराशर खेंचन्द नीतीश जितेंद्र तेजू सिंघल कपिल सोनी गौरव सोनी बजरंग शर्मा महादेव क्रिकेट क्लब महुआ के परीक्षित गुर्जर शक्तिमान रवि गुर्जर अजीत जैन सहित अनेक राम भक्त उपस्थिति थे