कोविड केयर सेंटर में भामाशाह जेक्वार कम्पनी ने दी आधुनिक सुविधाएं
कोटकासिम सीएचसी में विधायक ने किया कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान) कोटकासिम कस्बे के सीएचसी में विधायक दीपचंद खैरिया ने 30 बेड के कोविड केयर सेंटर की आधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन कर क्षेत्र को इस महामारी के समय में एक राहत प्रदान की है। इससे क्षेत्र में ऐसे मरीज जिनको ऑक्सीजन की आवश्यकता होती हे उनको रेफर ना करके यही इलाज शुरू किया जा सकता है।
सीएचसी मुख्य प्रभारी डॉ. डीके गुप्ता ने बताया कि अब कोटकासिम सीएचसी में पन्द्रह पन्द्रह बेड के दो वार्ड बना दिए गए हैं। इससे मरीजों को अब बेहतर स्वस्थ सेवाएं मिल पाएंगी।
अनुदान समन्वयक व्याख्याता विजय यादव ने बताया कि जेक्वार कम्पनी ने लगभग बीस लाख रुपए की कीमत से आधुनिक उपकरण,20 बेड की ऑक्सीजन फिटिंग, दस बेड कॉमन वार्ड के साथ साथ आवश्यक सुविधाएं प्रदान की हैं। जिस पर विधायक ने कम्पनी का आभार व्यक्त किया।
अस्पताल के वार्डो में आधुनिक सुविधाएं भामाशाह जेक्वार फाउंडेशन द्वारा प्रदान की गई है। भामाशाह कम्पनी के इस तोहफे का क्षेत्रवासियों ने दिल से स्वागत किया है। इस मौके पर एसडीएम गंगाधर मीणा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.डीके गुप्ता, जेक्वार कम्पनी के प्रबंधक राजेश शर्मा,प्रभारी चिकित्सक डॉ.जयदीप कुमार, ठेकेदार निहाल सिंह, लोकेश शर्मा, सरपंच महावीर आचार्य आदि लोग मौजूद रहे।
- रिपोर्ट:- संजय बागड़ी