पिनान के सीनियर स्कूल मे कबड्डी खिलाड़ी छात्राओ को भामाशाह ने खेल यूनीफॉर्म की भेट
भामाशाह ने स्कूल प्रधानाचार्य को बीआर अम्बेडकर की तस्वीर की भेट तथा स्कूल मे पौधारोपण कर लगाए ट्री-गार्ड किया
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के पिनान कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा खिलाड़ियों को खेल अभ्यास के लिए किट वितरण कार्यक्रम मत्स्य यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर भरत लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरि सिंह मीणा ने की। स्थानीय प्रधानाचार्य हरिसिंह मीना ने व शारीरिक शिक्षक रामअवतार मीणा ने बताया कि भामाशाह अध्यापक रेशमा बद्रीप्रसाद कचावा की ओर से छात्राओं को खेल अभ्यास के लिए किट वितरित की गई ।
वही प्रधानाचार्य को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट की गई ।इस अवसर पर भामाशाह ने ट्री गार्ड सहित पौधरोपण भी किया एक पौधा कदम का व एक अशोक वृक्षारोपण किया। मुख्य अतिथि ने समाज के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अपना व्याख्यान देते हुए छात्रों को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और बताया कि खेल खेलने से बालकों का शारीरिक विकास तो होता ही है इसके साथ ही नेतृत्व करना,सामाजिकता ,भाईचारा ,परस्पर सहयोग व कठिन परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता विकसित होती है।
कार्यक्रम में बद्री प्रसाद मीना कचावा, प्रधानाचार्य हरिसिंह मीणा ने भी विचार रखे। इस अवसर पर जय नारायण मीणा ,शिव लहरी मीणा, उम्मेदी लाल, प्रसादी लाल गुर्जर, समाजसेवी चेतराम मीणा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।