उदयपुरवाटी कस्बे के सीएचसी में हुआ भामाशाहों का सम्मान
झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना काल के दौरान चौरसिया (केपी) फाउंडेशन नई दिल्ली एवं श्री रामावतार चौधरी सुपुत्र स्वर्गीय भुरामल चौधरी ने अपनी माता स्व.गुलाब देवी, श्री रामकरण ओलखा इंद्रपुरा, श्रीमती सुमित्रा देवी पत्नी स्वर्गीय ओम प्रकाश खैराड़ी उदयपुरवाटी प्रवासी कोलकाता, अनूप सिंह संदीप कुमार सहित भामाशाहों द्वारा किए जा रहे सहयोग को लेकर जिन्होंने कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के जीवन बचाने के लिए उदयपुरवाटी, गुढ़ा गोड़जी तथा गुहाला के अस्पताल में मेडिकल बैड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेन्टीलेटर, ऑक्सीजन कनसेंट्रेटर्स, एयर सेपरेशन (एएसयू), सशीने, वाटर कुलर, ऑक्सीजन रेगुलेटर, नेबुलाइजर, प्लस ऑक्शीमीटर, बैडसीट, मेडिसिन ट्रोली, स्ट्रेचर, कोविड वार्ड मेडिकल स्टाफ पोशाक सहित अन्य उपकरण भामाशाहों द्वारा कोविड वार्ड में उपलब्ध करवाया गया। जिनको नगर पालिका चेयरमैन एडवोकेट रामनिवास सैनी की अध्यक्षता एवं उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भामाशाहों को सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में भामाशाह एवं प्रेरक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की महामारी में योगदान देना सबसे बड़ा पुण्य है। चेयरमैन रामनिवास सैनी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में जिन भामाशाहों ने सराहनीय योगदान दिया है यह वास्तव में बधाई के पात्र हैं। ऐसे पुण्य के काम करना हर व्यक्ति के बस की बात नहीं है।
डॉ. अनिमेष गुप्ता ने भामाशाह तथा इस महामारी में प्रेरित कर योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं एवं टीम का आभार व्यक्त किया। चौरसिया (केपी) फाउंडेशन नई दिल्ली के प्रतिनिधि जहाज निवासी किशोर कुमार सैनी, रोहिताश सैनी ने कहा कि कॉविड वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए हमारी टीम सहयोग के लिए तत्पर रहेगी। मेडिकल टीम भर्ती मरीजों का सही व समय पर इलाज करें। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मनोज सैनी, डॉ. सुमन मीणा, मेल नर्स सत्यनारायण सैनी, हरिराम असवाल, राकेश ओलखा, संजू चौधरी, डीईओ कैलाश बबेरवाल, भाग्यश्री सैनी, रामजीवन शाह, राम वल्लभ खैराड़ी, व्याख्याता रामजीलाल सैनी मंडावरा, व्याख्याता महावीर प्रसाद मीणा, सहित चौरसिया (केपी) फाउंडेशन की टीम एवं मेडिकल स्टाफ मौजूद था।
- रिपोर्ट- सुमेर सिंह राव