मौसमी बीमारियों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ी मरीजों की संख्या
रैणी (अलवर, राजस्थान) रैणी उपखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इन दिनों मौसमी बिमारी उल्टी, दस्त, बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। सुबह से ही स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की भीड़-भाड़ चिकित्सालय परिसर में दिखाई देती हैं। क्षेत्र में बिजली की कटौती के कारण मरीजों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुगन लाल मीना ने वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए जनरेटर के माध्यम से लाइट की व्यवस्था कर रखीं है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ओपीडी में दिखाने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। प्रतिदिन 250 से ज्यादा मरीजों को देखा जा रहा है।