नौकरी वाला बास में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हुआ भंडारा
अलवर जिले के सकट क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीधोता के गांव वीरपुर के नौकरी वाला बास में ग्रामीणों के सहयोग से गुरुवार को सावन मास की षष्टमी को नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। वहि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पं मुरारी लाल शास्त्री व पं राम अवतार शर्मा के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया गया। श्रद्धालु गिर्राज प्रसाद मीणा ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा के पुत्र लोकेश कुमार मीणा थे।
उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से गांव में आपसी भाईचारा बढ़ने के साथ ही युवा पीढ़ी में अच्छे संस्कार उत्पन्न होते हैं। इसलिए हमें समय-समय पर मिलजुल कर ऐसे धार्मिक आयोजन करते रहना चाहिए। इस मौके पर सरपंच कमलेश कुमार मीणा, महेंद्र मीणा, राजेश मीणा, राकेश मीणा, गिर्राज प्रसाद मीणा, रंग लाल बाबूजी, रतन लाल मीणा, हरि किशन मीणा प्रभु दयाल मीणा, गंगा सहाय मीणा, श्रवण मीणा, छुट्टन लाल मीणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट