महिला कृषि प्रशिक्षण शिविर में जैविक खेती अपनाने की दी जानकारी
सकट (अलवर, राजस्थान) कस्बा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में गुरुवार को कृषि विभाग की ओर से सरपंच मालती देवी सैनी की अध्यक्षता में एक दिवसीय महिला कृषि प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित महिला कृषकों को सहायक कृषि अधिकारी मुकेश कुमार ने मिट्टी जांच सूक्ष्म पोषक तत्वों की जानकारी देने के साथ ही किसानों को जैविक खेती अपनाने की बात कही। वहीं कृषि पर्यवेक्षक प्रियंका मीणा ने महिला कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही बाजरा फसल में लगने वाले गोजालट व कातरा कीट की रोकथाम के उपाय बताने के साथ ही पशुओ में फैलने वाले मुंह पक्का व खुर पक्का रोग के टीके लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। वही प्रशिक्षण शिविर में मास्टर फार्मर गुलजारी लाल मीणा ने छोटी जोत वाले किसानों को बागवानी फसलें अपनाने ने की सलाह दी। प्रशिक्षण शिविर में 30 महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश मंडावरी, सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी आदि मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट