पापड़ा विधालय के भंवर लाल मीणा का ब्लॉक स्तरीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विधालय में चयन
बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादूराम राउमावि पापड़ा में वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान के पद पर 12-अप्रेल-2013 से कार्यरत भंवर लाल मीणा ने वाक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी पंचायत समिति के गुड़ा स्थित ब्लॉक स्तरीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विधालय में मध्याह्न पश्चात कार्य ग्रहण किया।इस अवसर पर भंवर लाल मीणा ने कहा कि जिन उम्मिदों के साथ शिक्षा विभाग ने मुझे इसके लायक समझा है। मैं उन आशाओं पर शिक्षार्थी, शिक्षक और अभिभावक सामंजस्य स्थापित कर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उल्लेखनीय है कि मीणा ने पीछले आठ सालों में पापड़ा के विधालय में जो बेहतरीन शैक्षिक उन्नयन और दो साल से कोविड-19 प्रबंधन के प्रयास किए हैं ।उनको ध्यान में रखते हुए विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने यह जिम्मेदारी दी है।
मध्याह्न पूर्व पापड़ा स्थित अपने विधालय से कार्य मुक्त होकर गुड़ा पहुंचे। राउमावि पापड़ा के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार महारानियां ने कार्यमुक्त करते समय कहा कि भंवर लाल मीणा जैसे शिक्षक हर विधालय में होने चाहिए जो विधार्थी हित को सर्वोपरि समझकर अवकाशकालीन अतिरिक्त कक्षाओं और ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पर्याप्त समय दे पाते हैं। शायर सिंह ने कहा कि पापड़ा लम्बे समय तक इनकी सेवाओं को नहीं भूल पाएगा। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विधालय गुड़ा के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह ने अपनी सम्पूर्ण टीम के साथ मीणा का गर्म जोशी से स्वागत किया।इस अवसर पर राउप्रावि घांघला की ढ़ाणी के प्रधानाध्यापक प्रहलाद राय मीणा भी इनके साथ रहे।