रसोई गैस के दाम बढ़ने के बाद गांवों के लोग सिलेंडर का यूं कर रहे उपयोग
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) निरन्तर बढ़ रही बिजली दरों से परेशान लोग अब रसोई गैस सिलेंडर रिफिल करवाने से भी कतराने लगे हैं।किसान नेता सुभाष बुगालिया ने बताया कि दिनोंदिन बढ़ रहे बेतहासा बढ़ोतरी ने किसानों की कमर तोड़ दी है।एलपीजी गैस के दाम 2014 के मुकाबले अब दुगुने हो गए हैं।कुछ ही दिनों में एक हजार का आंकड़ा छूने वाला है जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर 2 हजार की ओर बढ़ रहा है।बुगालिया ने बताया कि सरकार ने उज्ज्वला योजना के नाम से गरीबों को गैस चूल्हे व सिलेंडर तो बांट दिए परन्तु इतने बड़े हुए दामो में वे सिलेंडर कहां से खरीदें।यदि सरकार जल्द ही महंगाई पर काबू नहीं किया तो जनता आंदोलन पर उतरने वाली है।जिस प्रकार प्याज के बढ़े हुए दाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटलबिहारी वाजपेयी को ले डूबे थे। सोचिए अब तो हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं।इसलिए समय रहते सरकार महंगाई पर काबू करें।