कांग्रेस सरकार द्वारा कृषि संशोधन बिल के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
बून्दी,राजस्थान
बूंदी जिले के केशोरायपाटन कस्बे में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शुगर मिल चोराहा पर विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया । प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा ने कहा कि राज्य की किसान विरोधी सरकार विशेष सत्र बुलाकर कृषि संशोधन बिल पेश कर किसानों को भृमित कर रही है । प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल ने कहा कि राज्य की काँग्रेस सरकार कृषि संशोधित बिल पेश कर किसानों को धोखा दे रही गहलोत सरकार आज महिलाओ पर ज्यादती,दुष्कर्म लूट डकैती व ऐसे घिनोने अपराधो में देश मे प्रथम स्थान प्राप्त कर राजस्थान को शमर्सार कर रही है।
प्रदर्शन में भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र श्रृंगी,लक्ष्मण सिंह हाड़ा,जिला उपाध्यक्ष तेजनारायण दुबे,रामबाबू शर्मा,जिला मंत्री रमा मालव,पवन चौहान, मंडल अध्यक्ष गोपाल नागर,धनराज मीणा,साहब लाल गुर्जर, महेंद्र शर्मा, कमलेश गौतम जिला आई टी संयोजक ललित नामदेव, सह संयोजक प्रवीण सिंह,महामंत्री राजेश सैनी,पवन चौहान, मंडल अध्यक्ष गोपाल नागर,धनराज मीणा,साहब लाल गुर्जर, महेंद्र शर्मा, लोकेश बागड़ा,जिला आई टी संयोजक ललित नामदेव, सह संयोजक प्रवीण सिंह,महामंत्री राजेश सैनी,महावीर राव,श्रीनाथ पोकरा,रामवतार सैनी,मदन पचेरवाल,चतुर्भुज मीणा,कजोड़ गुर्जर,लोकेश नागर,जगदीश गौतम, दौलत गुर्जर, नरेंद्र सिंह,जगदीश स्वामी,गंगाराम मेघवाल, आशीष बिरला ,रामसिंह गुर्जर,अम्बरीश व्यास ,नरेन्द्र मीणा,रामलाल मीणा,गोलू शर्मा ,निक्कू लाटा, आई टी संयोजक नमन शर्मा, प्रवीण जैन,जितेंद्र गौड़, लखन वैष्णव,तरुण प्रजापत,मोहित पचेरवाल, लालचन्द सुमन,महेंद्र सिंह,महावीर मीणा,महावीर शर्मा, नवीन श्रृंगी,भगवान गुप्ता,व समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
- राकेश नामा की रिपोर्ट