भरतपुर सांसद ने कठूमर खेडली सीएचसी व तीन पीएचसी का निरीक्षण कर लिया जायज़ा, जरूरतमंद लाेगाे काे वितरित की राशन-किट
कठुमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) भरतपुर सांसद रंजिता काेली ने कठूमर,खेडली सीएचसी व दातिया, खाैखर, राेनिजाथान पीएचसी का दाैरा कर निरीक्षण किया और कोविड-19 की व्यवस्थाओ का जायजा लेकर आवश्यकता दिशा निर्देश दिए
इस दौरान सांसद रंजिता काेली ने खेडली व घाटा भाॅवर मे जरूरतमंद लाेगाे काे सम्पूर्ण राशन कीट वितरित की। इस दौरान सांसद ने कठूमर सीएससी प्रभारी डाॅ हेमंत बर्मा के कार्याे की प्रशंसा की। सासंद के निजी सचिव संताेष काेली ने बताया की भरतपुर सांसद रंजिता काेली ने कठूमर विधानसभा की कठूमर, खेडली सीएचसी व खाैकर, राेनिजाथान दातिया पीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सांसद ने कठूमर सीएचसी प्रभारी डाॅ हेमंत बर्मा के कार्याे की प्रशंसा की और खेडली सीएससी पर स्टाफ अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी जाहिर की और पीएचसी दातिया बंद मिलने पर सीएमसीओ अलवर काे अवगत कराकर कार्यवाही की बात कही और दातिया व राेनिजाथान पीएनसी के कार्याे की प्रशंसा की। इस दौरान कठूमर सीएससी प्रभारी डाॅ हेमंत बर्मा ने स्वास्थ्य केन्द्र के लिए बिल्डिंग के निर्माण की बात की। जिस पर सांसद ने प्रपाेजल बनाकर कठूमर सरपंच द्वारा भिजवाने की बात कही। वही सांसद रंजिता काेली ने कठूमर विधानसभा के लाेगाे से काेराेना गाईन का पालन कर मास्क व साेशिल डिस्टेंसिग बनाने का आह्वान किया। माैके पर सांसद के सचिव दीपक काेली, कठूमर सरपंच शेरसिह मीना, जिलापाध्यक्ष राजकुमार पण्डा, मण्डल अध्यक्ष सुनील बजाज, रवि अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे