कुए मे गिरे सांड काे ग्रामीण युवाओ ने रेश्क्यू कर निकाला जिंदा

May 22, 2021 - 01:51
 0
कुए मे गिरे सांड काे ग्रामीण युवाओ ने रेश्क्यू कर निकाला जिंदा

कठुमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन)  बींजला व सिटाडेडा गांव के बीच जंगल मे सड़क किनारे कुए मे गिरे सांड काे ग्रामीण युवाओ की सहायता से रस्सी से रैक्यू कर जिंदा निकाला गया
सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण युवा रस्सी व लेज लेकर सांड काे निकालने कुए पर पहुचे और श्याम सिह मीणा ने कुंए मे उतरकर काे सांड काे रस्सी बांधकर ग्रामीण युवाओ की सहायता से रेश्क्यू कर जिदा निकाला 
माता श्री किसान क्लब के अध्यक्ष हरीश जागिड ने बताया की  कठूमर पंचायत समिति के गांव बींजला व सिटाडेडा के बीच जंगल मे सड़क किनारे कुए मे गिरे सांड काे ग्रामीण युवाओ की सहायता से रस्सी से रैक्यू कर जिंदा निकाल लिया गया। उन्हाेने बताया की सांड कुएं में अचानक गिर पड़ा। कुएं में अधिक पानी होने के कारण डूबने के कगार पर था। उसी वक्त प्रातः कालीन भ्रमण हेतु हवलदार दिनेश सिंह उस रोड पर से निकला तथा उसने कुएं में सांड के गिरने की आवाज सुनाई दी। उसने भाग कर कुएं में देखा की सांड पानी में तैर रहा था और अपने प्राणों के लिए छटपटा रहा था। हवलदार दिनेश ने तुरंत ही ग्रामीणाे काे सूचना दी। सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण युवा रस्सी व लेज लेकर के कुए पर पहुंचे। इस दौरान सीटाहेड़ा गांव के हरीश जांगिड़ श्याम लाल मीणा, सचिन सेन, विक्रम सेन, विष्णु कर्णधार ,तेजपाल ,चंद्रपाल, भूलन सिंह, पंकज सिंह, हरिराम सिंह, दरव सिंह, ओमवीर सिंह,डॉ देवी सिंह, देवेंद्र सिंह आदि सभी ने कुएं में गिरे सांड को बचाने की प्लानिंग बनाई। सीटाहेड़ा निवासी श्याम लाल मीणा पुत्र रामधन मीणा साहस दिखाते हुए कुए में उतरा तथा गिरे हुए सांड के कमर में दो जगह से रस्सी बांधी और उसके उपरांत पहले श्यामलाल को ऊपर खींचा और सभी ने मिलकर के सांड को कुएं से जिंदा बाहर निकाला। बिजार के जिंदा बाहर निकलने पर सभी ने ग्रामीणाे मे बजरंगबली का जयघोष किया तथा सभी गो भक्तों को सुकून मिला दोनों ग्रामवासियों ने श्याम लाल मीणा के साहस की सराहना की है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................