भरतपुर राज खानदान ने हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर की लोगों की सेवा और विकास- कुंवर अनिरुद्ध
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) भरतपुर राज खानदान की 14 पीढीयो ने हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों की सुरक्षा ओर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है।ड़ीग कुम्हेर उप खंडो में पीने के लिए मीठा उपलव्ध कराने का सपना पूरा किया जा चुका है क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी यह बात पूर्व मंत्री बिधायक विश्वेंद्र सिंह के प्रतिनिधि के रूप में कुंवर अनिरुद्ध सिंह ने डीग कस्बे की लाला मुरालीलाल धर्मशाला पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। उन्होंने बिधायक सिंह का संदेश सुनाते हुए बताया की उनके पिता बिधायक विश्वेंद्र सिंह ने धर्मशाला के विकास के लिए विधायक निधि से 5 लाख की राशि दिए जाने की घोषणा की है। उनके यहां पहुंचने पर लाला मुरारी लाल धर्मशाला के अध्यक्ष पंकज भूषण गोयल सीताराम गुप्ता अनिल बंसल और पदम जैन द्वारा कुंवर अनिरुद्ध सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि सिंह ने अग्रवाल समाज के पितामह महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर धर्मशाला की पट्टिका का अनावरण किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया , उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, अग्रवाल समाज भरतपुर के अध्यक्ष अनुराग गर्ग, समाजसेवी बालकिशन अग्रवाल, लता खंडेलवाल ,पार्षद मुकुट बिहारी गर्ग, धीरज टीटू, जेवीवीएनएल के अधिशासी अभियंता बीडी गोयल अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्याम स्वरूप गुप्ता कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मेवाराम डीग से आईपीएस बने होनहार अग्रवाल युवा चिराग जैन के पिता धर्मेंद्र जैन का अग्रवाल समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में दिनेश अग्रवाल चंदन बंसल चंद्रभान एरन राजनाथ गुप्ता देवेंद्र बंसल महावीर प्रसाद जैन डॉ अंकित खंडेलवाल वीरेंद्र जैन पूरन बंसल श्याम बंसल अशोक सराफ मोहनी गोयल और अग्रवाल सेवा मंडल के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित थे।