आसींद में भील समाज की बैठक हुई संपन्न कई मुद्दों पर हुई चर्चा
आसींद (भीलवाड़ा,राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) राजस्थान भील समाज विकास समिति तहसील शाखा-आसीन्द -बदनौर के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार साए महर्षि वाल्मीकि शबरी गायत्री आश्रम आमलीखेड़ा की झोपड़ियां, वार्ड नंबर 1 आसीन्द भील समाज के युवा कार्यकर्ताओं की अति आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि गोपाल लाल भील राष्ट्रीय महासचिव, विशिष्ट अतिथि धर्मी चंद भील प्रदेश युवा अध्यक्ष, हनुमान प्रसाद भील प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं अध्यक्षता सांवर लाल भील जिलाध्यक्ष के आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 29 अगस्त रविवार को जिला स्तरीय विशाल बैठक रखने का निर्णय लिया गया। जिसमें भील समाज की युवा संगठन को मजबूत करने, शिक्षा का प्रचार प्रसार करने, तहसील व जिला युवा कार्यकारिणी का गठन करने सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा
इस अवसर पर राजस्थान भील समाज आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष नारायण लाल भील, जिला महासचिव ईश्वरलालभील, तहसील अध्यक्ष नारायण लाल भील, युवा अध्यक्ष घासी लाल भील, शंकर लाल भील तहसील उपाध्यक्ष बाड़ी बिजयनगर, माधव लाल भील आसन, गणेश महाराज, रामदयाल भील, जगदीश भील, नोरतमल भील मारूधोरा, शंकर लाल भील, शिवराज भील रेलियां, सांवरलाल भील, सांवर लाल भील आमेसर, श्रवण लाल भील बामणी, प्रभू लाल भील परासोली, गोपाल लाल भील गणेशपुरा, पारसमल भील , गोपाल लाल भील गोरण्डिया, प्रभू लाल भील बामणी,रतन लाल भील, रमेश लाल भील, ओमप्रकाश भील, सत्यनारायण भील, दिलीप कुमार भील, प्रकाश भील, राजू राम भील आमलीखेड़ा, महेन्द्र लाल भील, राजू राम भील अर्जुनपुरा सहित आसींद बदनौर तहसील क्षेत्र केभील समाज के युवा कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया। रविवार को होने वाली जिला स्तरीय बैठक को सफल बनाने को लेकर रूप रेखा तैयार की गई। बैठक में दानदाताओं ने तन मन एवं धन के साथ बढ़-चढ़कर हाथों-हाथ आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की गई। बैठक के अंत में सभी अतिथियों एवं युवा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।