कॉलेज में मनमानी फीस वसूलने को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन
गुढ़ा गौड़जी (झुंझुनू,राजस्थान/ चौथमल शर्मा) कोरोना काल में गुढ़ा गौड़जी कॉलेज में फीस अधिक वसूलने का मामला सामने आया है। जो छात्र नेता राकेश गढ़वाल के नेतत्व में श्री श्रद्धानाथ पीजी महाविद्यालय, टोडी गुढ़ा द्वारा विधार्थियो से मनमानी फीस ले रहे ह। जो फीस जमा नहीं करवाने पर प्रेटिकल फाइल जमा नहीं की जाएगी। तथा कॉलेज से निरस्त किया जाएगा। कोई भी कार्यवाही कर लो फिर भी फीस जमा करनी होगी। किसी भी प्रकार की बात करने पर सहमत नहीं हैं। जब की राज्य सरकार द्वारा शिक्षण संस्थान द्वारा 30 प्रतिशत फीस की वसूली के आदेश जारी किए गए हैं फिर भी सम्पूर्ण फीस ले रहे हैं व कॉलेज प्रशासन द्वारा विधार्थियो से मनमानी पूर्वक फीस परीक्षा फार्म जमा शुल्क, एडेन्टी कार्ड शुल्क व अन्य कई प्रकार का शुल्क मनमानी पूर्वक वशुला जा रहा है। विधार्थियो से मनमानी पूर्वक ली जाने वाली फीस विधार्थी देने में असमर्थ हैं। कोविड 19 के चलते विधार्थियो के माता पिता कॉलेज फीस देने में असमर्थ है। जिस विधार्थी ने फीस सम्पूर्ण जमा नहीं करवाई है उससे प्रेटिकल फाइल रिकॉर्ड भी जमा नहीं कर रहे हैं। विधार्थी का भविष्य अंधकार में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। कॉलेज के डाईरेक्टर कहता है कि फीस तो कॉलेज द्वारा निर्धारित की हुई संपूर्ण ही जमा करानी पड़ेगी आपको जो कार्यवाही करनी है वह कर सकते हैं।