रूण स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंची ऑक्सीजन मशीन, मरीजों को मिलेगा उचित लाभ

May 16, 2021 - 22:46
 0
रूण स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंची ऑक्सीजन मशीन, मरीजों को मिलेगा उचित लाभ

नागौर (राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) जिले की मेड़ता तहसील के अधीन ग्राम रूण के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोवीड केयर सेंटर की शुरुआत हुई। खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल द्वारा मुंडवा बीसीएमओ राजेश बुगासरा को विभिन्न केंद्रों पर देने के लिए ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेशन मशीने भेंट की थी। इसी कड़ी में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रूण में मशीन आवंटित कर कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई। मुंडवा ब्लॉक सीएमएचओ राजेश बुगासरा व रुण चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अभिषेक बाबू ने बताया कि अब गंभीर रोगियों को भी यहां पर भर्ती किया जाएगा और उन्हें बेहद फायदा मिलेगा। इस अवसर पर महादेव गौशाला अध्यक्ष और ग्राम पंचायत प्रभारी रामेश्वरलाल गोलिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्यामसूंदर गोलिया, ए एन एम विमला सहित चिकित्सा स्टाफ उपस्थित थे। विधायक द्वारा मशीनें देने से प्रेरित होकर एक एक कंसल्टेशन मशीन रामेश्वर गोलिया और श्यामसुंदर गोलिया द्वारा भी देने की घोषणा की। मूंडवा तहसीलदार पेमाराम चौधरी ने गांव के सभी भामाशाहों और समाजसेवियों से केंद्र पर और भी ऐसी मशीनें और उपकरण देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में 5 ऑक्सीजन बेड के साथ कोविड सेंटर रूण  सुदृढ़ होगा, जिससे आसपास के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इससे फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों और मीडिया प्रभारी फखरुद्दीन खोखर द्वारा 13 मई को जिला प्रशासन और विधायक को यह सुविधा करने के लिए मैसेज किया था, तत्पश्चात विधायक ने ग्रामीणों की वाजिब मांग को मानते हुए यह सुविधा उपलब्ध करवाई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................