रेसटा की राज्य स्तरीय वर्चुअल मीटिंग आयोजित, राज्य के प्रबोधक से प्रधानाचार्य तक हजारों शिक्षकों ने रखी अपनी समस्याएं
नागौर (राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेण्डरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद की अध्यक्षता में राज्य में कार्यरत प्रबोधक से लेकर प्रधानाचार्य तक के सभी शिक्षको व संगठन के पदाधिकारियों के साथ कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य स्तरीय वर्चुअल मीटिंग का आयोजन हुआ। प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार धर्मी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ की गई एवं कोरोना से जंग लड़ते हुए जान गवाने वाले भारत के सभी शिक्षकों व अन्य सभी वॉरियर्स को श्रंद्धाजलि दी गई।
वर्चुअल मीटिंग में कोरोना से निपटने के लिए संघ ने सरकार व प्रशासन का सहयोग करने व आमजन को जागरूक का निर्णय लिया। मीटिंग में राज्य भर से हजारों शिक्षकों ने भाग लिया एवं अपनी प्रमुख मांगों व समस्याओं से अवगत करवाते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
प्रदेश कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर विश्नोई ने शिक्षकों को कोविड फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए वैक्सिनेशन करने एवं बचाव सामग्री उपलब्ध कराने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, स्थाई तबादला नीति बनाने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों, प्रबोधकों, शा.शि. एवं वरिष्ठ अध्यापकों के तबादले, हिन्दी अंग्रेजी व्याख्याता पद सृजन, प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती करने, कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती करने, प्रबोधक पदोन्नति, पति पत्नी का तबादला एक ब्लॉक में करने, वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता का मूल वेतन सहित कई मांगे प्राप्त हुई है। मीटिंग में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर बिश्नोई, प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार धर्मी, रामावतार पबरी चुरू, बाड़मेर जिलाध्यक्ष बीएस गुरु, पाली जिलाध्यक्ष कमलेश मीना, धौलपुर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, जालौर जिलाध्यक्ष सरदार सिंह, धर्मसिंह मीना, बीकानेर जिलाध्यक्ष नारायणसिंह, झालावाड़ नवलसिंह, संतोष बारूपाल, अमित जैमिनी सहित संघ से जुड़े पदाधिकरी सहित राज्य भर से हजारों शिक्षको ने भाग लिया।