पद आते-जाते है मुझे सिर्फ जनता की परवाह -विश्वेन्द्र सिंह
क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता
डीग,भरतपुर
डीग (17अगस्त)- डीग - कुम्हेर के लोगों की समस्याओं का समाधान कराना और इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता है मंत्री पद तो आते जाते रहते हैं मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है भरतपुर राजखाना सदा आमजन के लिए लड़ाई लड़ी है और मैं आपके क्षेत्र के विकास और आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए सदा कार्य करता रहूंगा यह वाद सोमवार को कस्बे की खंडेलवाल धर्मशाला में जन सुनवाई करते हुए क्षेत्र के विधायक पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि आज मैं एक महीने बाद अपनी विधानसभा क्षेत्र में आया हूं, डीग-कुम्हेर में बिजली, पानी ओर नगरपालिका को लेकर शिकायते सबसे अधिक है। इसलिए विद्युत विभाग व जलदाय विभाग ओर नगर पालिका के अधिकारी लोगों का उत्पीड़न बंद करें और लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान करें।पूर्व कैबिनेट मंत्री बिश्वेन्द्र उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताते हुए कहा कि आमजन कोरोना वायरस बीमारी से सतर्क रहें और सरकार की गाइडलाइन का पालन करते रहें। इस मौके पर विधायक विश्वेंद्र सिंह के सुपुत्र कुवंर अनिरुध सिंह, विकास अधिकारी दिपाली शर्मा कुम्हेर पालिकाध्यक्ष महेंद्र जाटव, लता खंडेलवाल, मेवाराम पटवारी ,अंकित खंडेलवाल, मनोहर लाल शर्मा, , सरपंच संघ डीग के अध्यक्ष राजाराम सिनसिनी धीरज टीटू सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। डीग पहुंचने पर पुरानी आज मंडी में मथुरा प्रसाद मथुरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
- संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट