भीलवाड़ा सभापति पाठक ने शहर मे कोई भूखा नही रहे का बीड़ा उठाया
रोजाना एक हजार जरुरतमंद गरीबों को भोजन के पेकेट किये जाएंगे वितरित ।
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक द्वारा अपने निजी कोष तथा भामाशाहो के सहयोग से भीलवाड़ा शहर में प्रतिदिन जरूरतमंदों के लिए 1000 (एक हजार )भोजन के पैकेट गत शुक्रवार से प्रारंभ कर दिये। शनिवार को सभापति पाठक ने अनूठी पहल करते हुए खुद भोजन तैयार करने की कवायद मे जुट गए व अपने निर्देशन में वितरित करने की कवायद शुरू की।उन्होंने बताया कि यह कार्य जब तक लोक डाउन है तब तक जारी रहेगा
वही सभापति पाठक ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में लॉकडाउन के कारण गरीब जरूरतमंदों को आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से प्रतिदिन भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके मध्यनजर )अपने भामाशाह मित्रों के साथ शहर मे कोई भुखा नहीं रहे के उद्देश्य से रोजाना एक हजार भोजन के पैकेट गरीब, आर्थिक कमजोर व्यक्तियो को वितरित करने का दृढ़ संकल्प लियाया। सभापति पाठक ने बताया भोजन आहार कीआवश्यकता पूर्ति करने हेतु स्वयं के निजी कोष और भामाशाह मित्रों के सहयोग द्वारा शुक्रवार 21 मई से रोजाना 1000 भोजन के पैकेट वितरित करने की पहल शुरू की हैं।इस वह सरकार द्वारा लगाये लाँकड़ाउन अवधि तक जारी रखने की योजना है। शनिवार को सभापति पाठक ने शहर के अक्षय पात्र रसोई का दौरा किया गया ओर भोजन की गुणवत्ता व-व्यवस्था का जायजा लिया ।सभापति पाठक ने बताया की इस कार्य मे सिख समुदाय गुरुद्वारा कमेटी का विशेष सहयोग रहा।
गरीब जरुरतमंद को भोजन वितरण कार्य में अनिल छाजेड, पंकज मानसिंहका,पार्षद सागर पांडे गुरप्रीत सिंह, दर्शन सिंह, सुरप्रित सिंह,मोहित सिंह, अजय सिंह और गुरुद्वारा कमेटी के समस्त सदस्य टीम ने सहयोग एवम भागीदारी निभाई है।