स्काउट व गाइड के द्वारा अपने घर- मौहल्ले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के द्वारा अपने अपने घर अथवा मोहल्ले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर रवीन्द्र कुमार तोमर ने ऑनलाइन मीटिंग में क्षेत्र के सभी स्काउट गाइड का आह्वान किया कि प्राकृतिक एवं पर्यावरण संतुलन के लिए जैव विविधता का होना आवश्यक है, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाने का उद्देश्य जैव विविधता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। सहायक जिला कमिश्नर शारदा प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जैव विविधता के विभिन्न घटकों जीव, वनस्पति, मिट्टी, वायु, जल का संरक्षण आवश्यक है, इनके अभाव में लंबे समय तक पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व असंभव है। सहायक जिला कमिश्नर अब्दुल वहीद खिलजी ने कहा पृथ्वी पर लाखों की संख्या में जीवों की प्रजातियां उपस्थित हैं इन सबका अस्तित्व ही पृथ्वी पर जीवन का आधार है। मानव को प्रकृति पर आधिपत्य स्थापित न कर सभी जीवों के साथ जीवन को साझा करने की आवश्यकता है। सचिव रामदेव पारीक ने बताया कि संगठन से जुड़े सभी सदस्यों ने आज परिंडे लगाने, उनमें पानी डालने, पक्षियों को चुग्गा दाना डालने, पशुओं को चारा डालने एवं पेड़ पौधे लगाने एवं भविष्य में लगाने एवं देखभाल करने का संकल्प लेने जैसी गतिविधियां आयोजित की। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड उच्छब कंवर ने पीपल के वृक्ष की पूजा करते हुए सभी रेंजर गाइड को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का आग्रह किया। सहायक जिला कमिश्नर आशुतोष शर्मा ने पक्षियों को दाना डालने के पात्र लगाये, गाइडर कौशल्या ने पशुओं को चारा डालकर प्रतिदिन ऐसा करने का संकल्प लिया, मुरली मनोहर मेघ, दौला राम, हनुमान वैष्णव, गुलाब अडाणिया, मंजुदेवी, जगदीश कुमावत, रामकुमार तिवाड़ी आदि स्काउटर गाइडर एवं हेमंत स्वामी, गुलाम मुस्तफा, दानिश, रियाज अहमद, अजहरुद्दीन, समीर सरफराज रोवर स्काउट एवं कोमल विश्नोई, मधु प्रजापत, नंदू मेघवाल, सना, साजदा, फिजा, दुर्गेश कंवर, मनिषा कंवर नीतू, सलमा, साहिबा आदि रेंजर गाइड द्वारा इस अवसर पर जैव विविधता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया एवं इससे संबंधित पोस्टर बनाए। सभी गतिविधियां कोविड19 एवं लॉकडाउन की गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित की गई।