खाद्य सुरक्षा का लाभार्थी होने पर भी गोविंदगढ़ क्षेत्र के रामबास निवासी निरंजन लाल को नहीं मिल रहा चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले गत दिनों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना का शुभारंभ राजस्थान प्रदेश के आम नागरिकों की चिकित्सा सुविधाओं में राहत देने के लिए क्या जिसमे खाद्य सुरक्षा सीमांत श्रमिक एवं अन्य पात्र लोगों को चिकित्सा सुविधाएं निशुल्क दिलाने की घोषणा की
हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना को राजस्थान प्रदेश में 1 मई से लागू कर दिया गया है जिसके तहत प्रदेश के निजी और सरकारी अस्पतालों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा चिरंजीवी बीमा योजना के तहत मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं लेकिन वास्तव में अलवर जिले के राजीव गांधी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में मरीज को मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पाया हम आपको बतादे कि गोविंदगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम रामबास निवासी निरंजन लाल शर्मा खाद्य सुरक्षा का लाभार्थि होने के बाद भी नहीं मिला मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ!
प्राप्त जानकारी के अनुसार निरंजन लाल शर्मा की पत्नी विमलेश का इलाज सीएचसी गोविंदगढ़ में चल रहा था जहां 8 मई को ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने के कारण उन्हें अलवर राजीव गांधी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में रेफर कर दिया जहां उन्हें ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने के कारण भर्ती करने से मना कर दिया गया मजबूरन उन्हें पटेल हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती करवाना पड़ा जहां इलाज में उनका 1 लाख 20 हजार का बिल बन गया जिसे जैसे तैसे करजा कर उनके द्वारा चुकाया गया लेकिन खाद्य सुरक्षा का लाभ उन्हें नहीं मिल पाया और राज्य सरकार के द्वारा चल रही बीमा योजना यहां उन्हें किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दे पाई जिसको लेकर आज निरंजन लाल शर्मा ने राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान को ज्ञापन सौंपा और उन्हें इलाज के दौरान खर्च हुए राशि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दिलवाने की मांग की गई