लूपिन ने गोपालगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड सेन्टर पर उपलब्ध कराया सामान
कांमा (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) लूपिन फाउंडेशन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशानुसार पहाड़ी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगढ़ कोविड सेंटर पर मरीजों के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध करवाया गया। संस्था द्वारा दिए गए सामान का वितरण उपखंड अधिकारी पहाड़ी श्रीमान संजय गोयल जी व तहसीलदार पहाड़ी श्री रमेश जी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगढ़ प्रभारी डॉ अमित चौधरी व डॉ अमित सिंह जी ,डॉ अंकित शर्मा की उपस्थिति में किया गया जिसमें 02 ऑक्सीजन रेगुलेटर ,05 बाल्टी,05 मग,02 बाईपर, 05 डस्टबिन, 36 नैपकिन, 20 कपड़े धोने के साबुन,20 नहाने के साबुन, 12 ब्रुश,12 पेस्ट, 05 कंघा, 06 तेल बोतल, 25 पानी की बोतल 30 सैनिटाइजर 100ml आदि सामान लूपिन संस्था द्वारा दिया गया। उपखंड अधिकारी महोदय द्वारा संस्था द्वारा कोरोना काल में मानव सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि लुपिन संस्था द्वारा महामारी के दौरान गरीबों को व कोरोना मरीजों को दी जा रही सहायता बहुत ही प्रशंसनीय है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अमित चौधरी व सीएचसी प्रभारी मोहन सिंह पहाड़ी को 03 ऑक्सीजन रेगुलेटर प्रदान किये ने कहा सामाजिक सेवा करने व कोरोना महामारी से लड़ने में बचाव सामग्री उपलब्ध करवाने व अन्य आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण प्रदान करने में लुपिन संस्था क्षेत्र में अग्रणी है जिसके लिए हम संस्था के आभारी हैं हम सभी मिलकर कोरोना महामारी से अवश्य ही जीतेंगे। इस अवसर डॉ अंकित शर्मा ,डॉ नीरज शर्मा, लूपिन पहाड़ी खंड समन्वयक तारा चन्द सैनी ने स्वामी विवेकानन्द जी बोर्डो की महामारी से लड़ने हेतु जानकारी के साथ संस्था के हेल्पलाइन न 9670122211 की जानकारी दी इस अवसर पर फील्ड सुपरवाइजर राजू बघेल उपस्थित रहे।