बांगड़ हॉस्पिटल में तीसरी मंजिल पर लगी आग अस्पताल में अफरा-तफरी मरीजों को निकाला बाहर
भीलवाड़ा,राजस्थान
भीलवाड़ा के बांगड़ हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर रविवार सुबह अचानक आग लग गयी। आग लगने के कारणेां का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। आग लगने से वहां दम घुटने की स्थिति बनने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी तथा मरीजों को बाहर निकाला गया है ओर बीमार को कृष्णा हॉस्पिटल व रामस्नेही हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है अस्पताल प्रबंध के अधिकारी व चिकित्सक भी पहुंचे है। नगर परिषद से पहुंची फायर बिग्रेड की गाडी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है मौके पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो और पुलिस बल भी तैनात मौके पर पुलिस अधीक्षक चंद्रा भी मौके पर पहुंची और सी ओ सिटी भी मौके पर मौजूद
आग की वारदात के बाद वहां भर्ती गंभीर रोगियों भी बाहर निकाल दिया गया हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बचाव राहत कार्य शुरू किये है। चिकित्सालय सहित आस पास के विद्युत कनेक्शनों को भी फिलहाल काट दिया गया है। आग पहले दूसरी मंजिल पर लगी बताते है, धुंआ निकलने की सूचना के बाद मचे हड़कंप पर चिकित्सालय प्रशासन संभालता तब तक तीसरी मंजिल पर भी आग पहुंच गयी। आग की सूचना पर मरीजों के रिश्तेदार व आस पास से सैकड़ो की तादाद में लोग वहां पर जमा हो गये है।
- संवाददाता राजकुमार गोयल की रिपोर्ट