सहाड़ी के स्कूल में दलित छात्र के साथ हुए विवाद को लेकर भीम आर्मी ने निकाली रैली, एसडीएम को सौपा ज्ञापन
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहाडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 दिन पहले दलित छात्र के द्वारा जय भीम बोलने से हुए विवाद को लेकर स्कूल प्रशासन एवं गांव वालों के बीच में जंग छिड़ी हुई है आपस में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ खेरली थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है इसी को लेकर युवाओं में भी रोष है तथा छात्राओं ने रोड पर बैठकर भूख हड़ताल की जिससे 2 छात्रों की तबीयत खराब हो गई इस विवाद में दोषियों के खिलाफ भीम आर्मी के नेतृत्व में रैली अंबेडकर पार्क कठूमर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू हुई जो कस्बे के बाजार में होकर अग्रसेन चौराहे से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक रैली के द्वारा युवा नारे लगाते हुए जय भीम ,जय भीम ,दोषियों को मिले सजा के नारे लगाते हुए सैकड़ों युवाओं ने कठूमर उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल को ज्ञापन दिया और बताया कि दलित के छात्र छात्राओं के साथ जो घटना विद्यालय में घटी उसकी तुरंत जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए